Sushant Singh Rajput Suicide Case: Kangana Ranaut responds through her counsel to Mumbai police | कंगना रनोट ने मुंबई पुलिस के समन का जवाब भिजवाया, लिखा- अभी नहीं आ सकती, प्लीज सवाल भेज दिए जाएं
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कंगना रनोट के वकील ने अपने लेटर में लिखा है कि उनकी क्लाइंट सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए पुलिस की हर संभव मदद करने को तैयार हैं।
- कंगना के वकील ने पुलिस को भेजे लेटर में लिखा- मेरी क्लाइंट मनाली में हैं और कोरोना महामारी के चलते मुंबई नहीं आ सकतीं
- सुशांत के सुसाइड के बाद से कंगना लगातार सवाल उठा रही हैं और इसके लिए बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म को जिम्मेदार ठहरा रही हैं
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में गुरुवार को मुंबई पुलिस ने कंगना रनोट को समन भेजा था। उन्हें 27 जुलाई से 31 जुलाई के बीच किसी भी दिन सुबह 11 बजे बांद्रा पुलिस स्टेशन में पहुंच कर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया था। अब एक्ट्रेस ने अपने वकील ईशकरण सिंह भंडारी के जरिए समन का जवाब भेजा है और पुलिस से पूछताछ के सवाल भेजने की गुजारिश की है।
क्या लिखा पुलिस को भेजे लेटर में?
बांद्रा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के नाम भेजे गए इस पत्र में भंडारी ने लिखा है- हमारी क्लाइंट (कंगना रनोट) को आपका नोटिस मिल गया है और वे सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत से संबंधित एडीआर नं. 43/20 की इन्वेस्टिगेशन में हर संभव मदद करने को तैयार हैं। हालांकि, हमारी क्लाइंट मनाली गई थीं और लॉकडाउन का पालन करते हुए 17 मार्च 2020 से अपने मनाली स्थित घर में रह रही हैं। इसलिए वे कोरोनावायरस संकट के बीच यात्रा नहीं कर पाएंगी।



लेटर में आगे लिखा है- उन्होंने अनुरोध किया है कि आप उन्हें वे सवाल भेज दें, जिनके जवाब उनसे जानने की जरूरत है। उन्होंने यह निवेदन भी किया है कि अगर संभव हो तो आपका कोई ऑफिसर मनाली, हिमाचल प्रदेश जाकर हमारे क्लाइंट से पूछताछ कर सकता है। अगर आप मनाली आने में असमर्थ हैं तो हमें इस बारे में अवगत कराएं, ताकि हम उनका स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराने के लिए किसी इलेक्ट्रॉनिक मीडियम का अरेंजमेंट कर सकें। इस अनुरोध पर आपकी मंजूरी सराहनीय होगी।
3 जुलाई को भी भेजा गया था समन?
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इससे पहले 3 जुलाई को पुलिस समन लेकर कंगना के मुंबई स्थित घर पहुंची थी। 4 जुलाई को उन्हें स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराना था, लेकिन कंगना की मैनेजर अमृता दत्त ने लेटर स्वीकार करने से इनकार कर दिया। जब पुलिस ने उनसे एक्ट्रेस का कॉन्टेक्ट नंबर मांगा तो मैनेजर ने अपनी ही डिटेल दे दी थी।
पुराने समन की खबर का खंडन कर चुकीं कंगना
बुधवार को कंगना की टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 3 जुलाई को समन मिलने की बात का खंडन किया गया था। उन्होंने लिखा था, ‘‘कंगना को कोई फॉर्मल समन नहीं मिला है। रंगोली (कंगना की बहन) पिछले दो सप्ताह से पुलिस को यह बताने के लिए मैसेज कर रही हैं कि कंगना अपना बयान दर्ज कराना चाहती हैं, लेकिन मुंबई पुलिस की ओर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।’’ इस ट्वीट के साथ रंगोली ने मुंबई पुलिस को भेजे गए वॉट्सऐप मैसेज का स्क्रीन शॉट भी साझा किया गया है।
There is no formal summon sent to Kangana , Rangoli keeps getting casual calls from the cops for past 2 weeks, Kangana wants to record statement but we don’t get any response from @mumbaipolice, Here’s a screen shot of message Rangoli ji sent to @mumbaipolice pic.twitter.com/w03i2csbWV
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 22, 2020
कंगना से पूछताछ क्यों?
कंगना सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही यह दावा कर रही हैं कि अभिनेता ने बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और कैम्पबाजी से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इस नेपोटिज्म और कैम्पबाजी के लिए वे खुलकर करन जौहर को जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं।
पिछले दिनों एक इंटरव्यू में उन्होंने करन के अलावा आदित्य चोपड़ा, राजीव समंद और महेश भट्ट का नाम भी कैम्पबाजी करने वालों में जोड़ा था और सवाल उठाया था कि मुंबई पुलिस इनसे पूछताछ क्यों नहीं करती। इतना ही नहीं, कंगना यह तक कह चुकी हैं कि अगर वे अपने दावे साबित नहीं कर पाएंगी तो अपना पद्मश्री सरकार को वापस करने के लिए तैयार हैं।
अब तक लगभग 40 लोगों के बयान दर्ज
मामले में अब तक लगभग 40 लोगों से पूछताछ हो चुकी है। मंगलवार को फिल्म क्रिटिक राजीव समंद के बाद गुरुवार को फिल्ममेकर रूमी जाफरी को पुलिस स्टेशन बुलाया गया था। दूसरी ओर सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग लगातार उठ रही है।
अभिनेता के फैन्स के साथ-साथ कंगना, अभिनेत्री और सांसद रूपा गांगुली, अभिनेता शेखर सुमन और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी भी यह मांग कर चुके हैं। स्वामी ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। साथ ही एडवोकेट ईशकरण सिंह भंडारी को मामले के तथ्य जांचने की जिम्मेदारी सौंपी है।
कंगना रनोट की ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-
0