Galaxy Watch Active2 4G Price| Samsung launched first Made in India Galaxy Watch Active 2 4G, will make the entire portfolio of its Smart Watches in India | सैमसंग अब भारत में बनाएगी अपनी सभी 18 स्मार्टवॉच, कंपनी ने लॉन्च की पहली मेड-इन-इंडिया गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4G
- 28490 रुपए की गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4G (एल्युमीनियम एडिशन) सैमसंग की सबसे सस्ती 4G स्मार्टवॉच है
- वॉच पर ग्राहकों को 10 फीसदी कैशबैक और 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी दिया जा रहा है
दैनिक भास्कर
Jul 09, 2020, 05:18 PM IST
नई दिल्ली. साउथ कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को घोषणा की वे अब अपने पूरे स्मार्टवॉच पोर्टफोलियो को भारत में तैयार करेगी। साथ ही कंपनी ने अपनी पहली मेड-इन-इंडिया स्मार्टवॉच गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4G (एल्युमीनियम एडिशन) को भी लॉन्च की, जिसकी कीमत 28490 रुपए है।
स्मार्ट वॉच तीन कलर ऑप्शन- क्लाउड सिल्वर, एक्वा ब्लैक और पिंक गोल्ड में आएगी और यह 11 जुलाई से रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन पोर्टल्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी ने बताया कि गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4G खरीदने वाले ग्राहकों को 10 फीसदी कैशबैक और छह महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
कंपनी की सभी 18 स्मार्टवॉच अब भारत में बनेगी
सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने बताया कि- गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4G का एल्युमीनियम एडिशन कंपनी की सबसे सस्ती 4G स्मार्टवॉच है। इसी के साथ हमने मेक फॉर इंडिया प्रोग्राम के हिस्से के रूप में भारत में अपनी 18 स्मार्टवॉच की पूरी रेंज की मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। सैमसंग की 4G स्मार्टवॉच रेंज में अब नौ अलग-अलग कलर फिनिश, तीन साइज (42 मिमी, 44 मिमी और 46 मिमी) और दो यूनिक डिज़ाइन टेम्पलेट शामिल हैं।
गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4G की फीचर्स
- वॉच टाइजन बेस्ड वियरेबल ओएस से लैस है साथ ही एंड्ऱॉयड 5.0 या उससे ऊपर समेत आईफोन 5 या आईओएस 9.0 या उससे ऊपर के डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है।
- इसमें हार्ट रेट मॉनिटिरिंग, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ECG), एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, बारोमीटर और एम्बिएंट लाइस से लैस है।
- स्मार्टवॉच में 1.4 इंच का सुपर AMOLED, फुल कलर ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला DX+ प्रोटेक्शन मिला है।
- हर घड़ी स्टैंडर्ड वॉच स्ट्रैप्स के साथ आती है साथ ही ऐप स्टोर के जरिए इसमें वॉच फेसेस के लिए भी बड़ी लाइब्रेरी मिलती है।
- गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4G कुल 39 वर्कआउट ट्रैकर्स के साथ आता है, जिनमें से कई इनडोर वर्कआउट शामिल हैं।
- इसके साथ ही यह इंप्रूव्ड स्लीप एनालिसिस और स्ट्रेस एल्गोरिदम के साथ आता है। इसमें एक लोकप्रिय स्लीप और मेडिटेशन ऐप भी है, जिसे ‘Calm’ कहा जाता है।
- गैलेक्सी वॉच एक्टिव 2 4G ई-सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है। डिवाइस एयरटेल और जियो नेटवर्क सपोर्ट करता है।
Source link