England Vs West Indies 1st Test 2nd Day Live | ENG Vs WI Southampton First Test Live Cricket Score Updates | इंग्लैंड पहली पारी में 204 पर ऑल आउट; वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर ने 6 और गेब्रियल ने 4 विकेट लिए
- इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43, जबकि जोस बटलर ने 35 रन बनाए
- जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और जैक क्राउली को आउट किया
- बारिश के कारण टेस्ट के पहले दिन 17.4 ओवर का मैच ही हो सका था, इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 35 रन बनाए थे
दैनिक भास्कर
Jul 09, 2020, 08:42 PM IST
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम 204 रन पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए, जबकि शेनन गेब्रियल ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया। होल्डर ने कप्तान बेन स्टोक्स (43), ओली पोप (12), जोस बटलर (35), जैक क्राउली (10), मार्क वुड (5) और जोफ्रा आर्चर (0) को आउट किया। वे इस सीरीज में पांच से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
That’s the innings, as Gabriel bowls Anderson!
Holder: 6️⃣-4️⃣2️⃣
Gabriel: 4️⃣-6️⃣2️⃣https://t.co/PFXpxzXrhr | #ENGvWIpic.twitter.com/RGClfkJiaz— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 9, 2020
West Indies captain @Jaseholder98 claims the first 5️⃣-wicket haul of the series! ?https://t.co/PFXpxzXrhr | #ENGvWIpic.twitter.com/zVrBAjIwBf
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 9, 2020
गेब्रियल ने जो डेनली (18), रोरी बर्न्स (30) और डॉमिनिक सिबली (0) और जेम्स एंडरसन (10) को आउट किया। इससे पहले, रोरी बर्न्स ने मैच के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में एक हजार रन पूरे किए। आखिरी बार इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने 2007 में यह मुकाम हासिल किया था।
That sweet sound ?pic.twitter.com/MCSfdXoLkt
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 9, 2020
पहले दिन बारिश की वजह से 3 घंटे की देरी से टॉस हुआ था। इसके बाद इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने दूसरे ओवर में ही डॉमिनिक सिबली के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। सिबली बगैर खाता खोले शेनन गेब्रियल की बॉल पर बोल्ड हो गए।
पहले मैच में रूट की जगह स्टोक्स कप्तानी कर रहे
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट पिता बन गए हैं। वे पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह बेन स्टोक्स कप्तानी कर रहे हैं। रूट की पत्नी कैरी कॉटरेल ने 7 जुलाई को बेटी को जन्म दिया। इस जोड़े का पहले एक बेटा अल्फ्रेड विलियम (3) है।
स्टेडियम में सिर्फ 280 लोग
कोरोना के कारण यह सीरीज बगैर दर्शकों के खेली जा रही है। 6 हजार की क्षमता वाले रोज बाउल स्टेडियम में सिर्फ 280 लोग हैं। मैच में दोनों घरेलू अंपायर। 143 साल में पहली बार टेस्ट मैच को देखने के लिए दर्शक मौजूद नहीं हैं। इस मैच के साथ 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई।
पहले दिन मैच शुरू होने से पहले रंगभेद के खिलाफ दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर घुटने के बल बैठे थे। सभी ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट को सपोर्ट किया। हाल ही में अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद दुनियाभर में रंगभेद के खिलाफ विरोध शुरू हुआ।
इसके बाद फुटबॉल और क्रिकेट के अलावा खेल जगत के सभी खिलाड़ियों ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट को सपोर्ट किया। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सीरीज में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो वाली टी-शर्ट पहनकर खेल रहे हैं।
दोनों टीमें
वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और शेनन गेब्रियल।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो डेनली, जैक क्रॉवली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।