Bollywood News In Hindi : Dil Bechara Star Sanjana Sanghi Celebrates 2 Years Of First Shooting Day With Late Sushant Singh Rajput | संजना को याद आया शूटिंग का पहला दिन, बोलीं-‘मेरी जिंदगी इस दिन के बाद एक सेकंड के लिए भी पहले जैसी नहीं रही’
दैनिक भास्कर
Jul 09, 2020, 06:42 PM IST
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सभी 24 जुलाई को फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस संजना संघी ने सुशांत के साथ शूटिंग के कुछ अनसीन मोमेंट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
संजना ने कुछ फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘2 साल पहले आज ही के दिन यानी 9 जुलाई, 2018 को जमशेदपुर में शूटिंग शुरू हुई थी। कीजी और मैनी कैमरे के सामने आए थे। मेरी जिंदगी इस दिन के बाद एक सेकंड के लिए भी पहले जैसी नहीं रही।’
‘कीजी और मैनी को लगता था कि उनके प्यार से बढ़कर कुछ नहीं लेकिन आप लोगों ने जो प्यार हमें दिया है, उसके लिए शब्द नहीं है। दिल बेचारा के ट्रेलर के साथ प्यार करने, रोने और हंसने के लिए शुक्रिया। लेकिन पिक्चर? अभी बाकी है।’ संजना की यह डेब्यू फिल्म है। फिल्म में संजना कीजी और सुशांत मैनी के किरदार में दिखेंगे।
View this post on Instagram
A post shared by Sanjana Sanghi | Kizie Basu (@sanjanasanghi96) on Jul 9, 2020 at 2:06am PDT
मुकेश छाबड़ा भी यादों में खोए: संजना के अलावा उधर फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी यादों में खो गए। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 9 जुलाई, को पूरे दो साल पहले आज ही के दिन जमशेदपुर में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी! सब बदल गया।दिल बेचारा से मुकेश अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं।
9th July, today we complete exactly 2 years from when we started shoot in Jamshedpur ! Sab badal gaya
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) July 9, 2020
मुकेश सुशांत के करीबी दोस्तों में से एक थे। वह सुशांत की मौत की खबर सुनकर सबसे पहले उनके घर पहुंचे थे। सुशांत की मौत के बाद उन्हें याद करते हुए मुकेश ने सोशल मीडिया पर लिखा था,’सुशांत मेरे लिए भाई जैसा था। जो भी हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।’
मुकेश ने आगे लिखा था, ‘सुशांत इंट्रोवर्ट थे लेकिन वह बेहद होशियार और टैलेंटेड थे। इंडस्ट्री ने ऐसा रत्न खो दिया है जिसकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकेगी। मैं बेहद शॉक में हूं। अब तक यकीन नहीं कर पा रहा। हमारी कभी न खत्म होने वाली बातें हमेशा के लिए बंद हो गईं। मैं उम्मीद करता हूं कि तुम अब बेहतर जगह पर होगे मेरे भाई, तुम्हें हमेशा मिस करूंगा, लव यू। मेरा भाई।’