Bollywood News In Hindi : Anupam Kher shares photo with Michael Jackson, when Michael Jackson visited India in 1996 a group of selected people were invited to meet him exclusively at Oberoi hotel gardens | अनुपम खेर ने माइकल जैक्सन के साथ हाथ मिलाते फोटो शेयर की, कहानी बताते हुए बोले- उस दिन बॉडीगार्ड्स मेरे पीछे दौड़ पड़े थे
दैनिक भास्कर
Jun 30, 2020, 05:52 PM IST
अनुपम खेर ने हाल ही में मशहूर अमेरिकी सिंगर और ‘किंग ऑफ पॉप’ माइकल जैक्सन के साथ अपना एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें वे उनके साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ लिखी पोस्ट में अनुपम ने खुद को भाग्यशाली बताते हुए इस मुलाकात के बारे में विस्तार से बताया। अनुपम ने बताया कि हमारी ये मुलाकात 24 साल पहले हुई थी, जब वे भारत आए थे।
अनुपम ने दो फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस फोटो की कहानी: 1996 में जब माइकल जैक्सन भारत आए थे, तब चुनिंदा लोगों के एक समूह को उनसे मिलने के लिए ओबेरॉय होटल के गार्डन में एक्सक्लूसिवली आमंत्रित किया गया था। मैं भी उन भाग्यशाली में से एक था। इसके लिए भरत भाई शाह का आभार। वहां बगीचे में विशेष मेहमानों के लिए बैरिकेड्स के साथ एक छोटा सा मंच बनाया गया था।’
‘मैं उस जादूगर को देख रहा था’
आगे अनुपम ने लिखा, ‘माइकल जैक्सन अपने सुईट से निकलकर नीचे आए और अपने अंगरक्षकों के साथ तात्कालिक मंच पर खड़े हो गए। वहां मौजूद चुनिंदा मेहमान शांति से बैठे हुए थे और हैरानी वाली मुद्रा में थे। मैं इस जादूगर को देख रहा था, जिसने अपनी इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंसेस से पूरे ब्रह्मांड को मंत्रमुग्ध और सम्मोहित कर रहा था।
‘मैं बैरिकेड तोड़कर स्टेज पर कूद गया’
आगे उन्होंने बताया, ‘वो मुझसे सिर्फ कुछ ही फीट दूर थे। मैं इस पल को कैद करना चाहता था। इसलिए मैं बैरिकेड तोड़कर स्टेज पर कूद गया और माइकल जैक्सन को लगभग गले लगा लिया। तभी अंगरक्षक मेरी ओर दौड़ पड़े और इससे पहले कि वो मुझे पकड़कर उठाते, भरत भाई शाह ने घबराहट में मेरा परिचय उनसे कराया।’
शाह की बात सुन वो झुक गए
‘शाह ने मेरा परिचय भारत के सबसे बड़े एक्टर के रूप में माइकल जैक्सन से कराया। इतना सुनते ही वे तुरंत विनम्रता के साथ झुके और मेरे साथ प्रफुल्लित कर देने वाला हाथ मिलाया और मेरा इतिहास इस फोटो में कैद हो गया। कुछ भी हो सकता है क्षण बनाने के लिए कभी-कभी आपको भी कोशिश करना होती है। जय हो। फोटो आभार- मेरे दोस्त आंद्रे टिमिन्स। #माइकल जैक्सन #अभिभूत’
पिछली पोस्ट में 102 साल पुराने फोटो से महामारी का प्रकोप दिखाया था
इससे पिछली पोस्ट में अनुपम ने 102 साल पुराने फोटोज शेयर करते हुए बताया था कि 1918 में जब स्पेनिश फ्लू नाम की महामारी फैली थी, तब भी लोगों ने मास्क पहने थे और सामाजिक दूरी समेत अन्य नियमों का पालन किया था। तब और अब में वाई-फाई को छोड़कर पूरे हालात एक जैसे हैं। इसलिए ये वक्त भी गुजर जाएगा।