Bollywood News In Hindi : Alia Bhatt’s mother Soni Razdan spots a snake taking a dip in her swimming pool, Neetu Kapoor says, That’s scary | आलिया की मां ने घर के स्वीमिंग पूल में तैरते सांप का वीडियो शेयर किया, नीतू कपूर ने दिया डरावना रिप्लाय
दैनिक भास्कर
Jul 02, 2020, 04:23 PM IST
वेटरन एक्ट्रेस और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम वॉल पर दो वीडियो शेयर किए, जिसमें उन्होंने अपने घर के स्वीमिंग पूल में तैर रहे एक सांप को दिखाया। उन्होंने बताया कि हमन उसे कुछ नहीं किया और उसे झाड़ियों में चले जाने दिया। वीडियो को देख नीतू कपूर ने इसे डरावना बताया।
पहला वीडियो शेयर करते हुए सोनी ने लिखा, ‘आज हमारे स्वीमिंग पूल में एक मेहमान आया था। पहले पानी पीना चाहता था और फिर डुबकी लगाने के लिए गहराई में चला गया। इसके बाद हमने उसे झाड़ियों में जाने दिया।’ वहीं दूसरे वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘पानी में सांप पार्ट-2’।
वीडियो पर कमेंट करते हुए नीतू कपूर ने लिखा, ‘यह डरावना है’। जिसके बाद सोनी ने बताया, ‘नीतू पिछले 9 सालों में ये पहला मौका है जब मैंने यहां सांप देखा है।’
दिव्या सेठ ने बताया ये जहरीला नहीं होता
इस सांप को लेकर एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह और सोनी राजदान के बीच भी बात हुई। दिव्या ने बताया, ‘ये सिर्फ पानी वाला सांप है, बिल्कुल भी खतरनाक नहीं होता।’ तो सोनी ने पूछा, ‘दिव्या तुम्हें सांपों के बारे में जानकारी है? मुझे लगता था कि पानी वाले सांप खतरनाक होते हैं। वैसे, खुश हूं, अगर ऐसा है तो।’ इसके बाद दिव्या ने लिखा, ‘सोनी वे जहरीले नहीं होते और उनके जहर वाले दांत भी नहीं होते हैं।’
शेयर किया था सड़क-2 का पोस्टर
इससे पहले सोनी ने हाल ही में अपनी बेटी आलिया की अपकमिंग फिल्म ‘सड़क-2’ का पोस्टर अपनी इंस्टा वॉल पर शेयर करते हुए इस फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर की थी।