Bollywood News In Hindi : Actor Vishal cheated by Accountant police complaint lodged in Chennai | एक्टर विशाल के साथ धोखाधड़ी, कंपनी में अकाउंटेंट ने 45 लाख के टीडीएस के फर्जी दस्तावेज लगाकर अकाउंट में ट्रांसफर किए पैसे
दैनिक भास्कर
Jul 03, 2020, 09:27 PM IST
साउथ की फिल्मों के मशहूर एक्टर विशाल की कंपनी विशाल फिल्म फैक्ट्री में काम कर रही एक महिला ने 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। मामले का खुलासा तब हुआ जब कंपनी के मैनेजर हरि कृष्णा ने चेन्नई के विरुगम्बक्कम पुलिस स्टेशन में महिला कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। राम्या नाम की यह महिला विशाल की कंपनी में अकाउंटेंट थी। जब कंपनी का ऑडिट हुआ तब यह बात पता चली कि टीडीएस के सभी डॉक्यूमेंट्स फर्जी थे।
6 साल से थी विशाल की कंपनी में
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार यह महिला पिछले 6 साल विशाल की कंपनी में काम कर रही थी और इनकम टैक्स का पैसा जमा करने की जगह अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर रही थी। विशाल की कंपनी के पास जब टीडीएस जमा न करने की जानकारी पहुंची तब इस मामले की पड़ताल की गई। तब इस महिला कर्मचारी की धोखाधड़ी सामने आई।
ये हैं विशाल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
विशाल की आने वाली फिल्मों में चक्र और थुप्परिवालन 2 है। चक्र का ट्रेलर पिछले दिनों विशाल के दोस्त आर्या ने रिलीज किया है। चक्र में विशाल के साथ श्रद्धा श्रीनाथ, रेजिना कसेन्ड्रा हैं। फिल्म 15 अगस्त को होने वाली रॉबरी की कहानी पर आधारित है। डायरेक्शन आनंदन ने किया है। जबकि फिल्म का म्यूजिक युवान शंकर राजा ने तैयार किया है।