चंडीगढ़ व मोहाली में ग्रीन बेल्ट में बने पार्किंग एरिया को लेकर मामला उलझा,दोनों तरफ के अफसर मिलकर इस मसले को देखेंगे
चंडीगढ़ व पंजाब के मोहाली तरफ बनाए जा रहे सेक्टर-63 की पार्किंग को लेकर तनातनी का माहौल हो गया है। मोहाली की तरफ पहले ही पार्किंग बनाई गई है, अब चंडीगढ़ की तरफ पार्किंग बनाई जा रही है। विवाद होने के कारण चंडीगढ़ केएसडीएम साऊथ ने काम को रूकवा दिया है।
पहले से चल रहा विवाद
चंडीगढ़ और मोहाली के बीच लगती जमीन को लेकर फिर विवाद शुरू हो गया है। इस बार यह विवाद सेक्टर-63 मैं स्थित एक ग्रीन बेल्ट मैं पार्किंग एरिया बनाने को लेकर शुरू हुआ। हालांकि यहां साथ में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकान बने हुए हैं और पंजाब के अफसरों की तरफ से साथ लगती ग्रीन बेल्ट में पार्किंग स्पेस बनाए जाने का विरोध लगातार किया जा रहा था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट साउथ चंडीगढ़ ने वीरवार को फिलहाल यह काम रुकवा दिया और अब दोनों तरफ के संबंधित नायब तहसीलदार को रिकॉर्ड के साथ बुलाया है ताकि इस एरिया में किसकी जमीन आती है,उसके बाद में स्थिति साफ होगी। हालांकि बुधवार को भी दोनों तरफ से जमीन के रिकॉर्ड को लेकर आने को कहा गया था लेकिन दोनों ही तरफ से इस जमीन को लेकर रिकॉर्ड ऑफिसर्स नहीं दिखा पाए।
सीएचबी के मकानों के साथ लगती ग्रीन बेल्ट
यहां सेक्टर-63 में चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकानों के साथ ग्रीन बेल्ट लगती है जिसके करीब 80 फ़ीसदी एरिया में मोहाली की तरफ से पार्किंग स्पेस बना दिया गया और जो 20 फ़ीसदी एरिया बचा था उस पर भी अब काम शुरू करने की तैयारी थी जिसके लिए सामान वगैरह यहां लाया गया था। लेकिन लोगों ने भी इसको लेकर कंप्लेंट की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source link