गुरुवार को हिमाचल में देर शाम आए 39 मामले, दो मासूमों सहित 12 को मिली अस्पताल से छुट्टी
गुरुवार को हिमाचल का दिन शाम तो राहत भरा रहा। प्रदेश में कोरोना का कोई नया मामलासामने नहीं आया था बल्कि 6को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन देर शाम एक साथ हिमाचल में 39 नए मामले आए। इसके अलावा देर शाम ही अतिरिक्त 6 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।आज आए 39 नए मामलों को मिलाकर अब प्रदेश में 1140कुल मामले हैं। अभी एक्टिव केस 283हैं। 833लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में 9 की कोरोना से मृत्यु हुई है और 13 माइग्रेट हुए हैं।
गुरुवार देर शाम सोलन जिले से कुल 33 मामले आए। इसके अलावा शिमला से तीन,ऊना से दो और मंडी से एक मामला सामने आया है। वहीं स्वस्थ होने वालों में कांगड़ा व सोलन में पांच-पांच और हमीरपुर व ऊना से एक-एक मामला है।आज अब तक 1703सैंपल जांच के लिए आए हैं। 1299की रिपोर्ट निगेटिव रही है और 398की रिपोर्ट का इंतजार है।बुधवार को प्रदेश में चार साल की बच्ची समेत कोरोना के 18 नए मामले सामने आए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source link